उज्जैन व्यापार मेले की तैयारियां हुई तेज, मार्च से अप्रैल होगा आयोजन
उज्जैन 23 जनवरी। प्रदेश में मार्च से अप्रैल माह 2024 में आयोजित होने वाले उज्जैन व्यापार
मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में विगत दिन मंत्रालय में
समीक्षा बैठक में उज्जैन व्यापार मेले से संबंधित विभिन्न विभागों की गतिविधियों की रूपरेखा तय की
गई। उज्जैन व्यापार मेले का आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जा रहा है।
नगरपालिक निगम उज्जैन को उज्जैन व्यापार मेला आयोजन के लिये नोडल एजेंसी बनाया गया है।
बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राणा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उद्यानिकी एवं
खाद्य प्र-संस्करण, वित्त विभाग, गृह, परिवहन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, वाणिज्यिक कर, ऊर्जा, किसान-
कल्याण एवं कृषि विकास, लोक निर्माण, औद्योगिक नीति एवं निवेश, संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,
पर्यटन, नगरीय विकास एवं आवास और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव,
सचिव, संभागायुक्त उज्जैन और उज्जैन कलेक्टर को मेले की तैयारियों के संबंध में निर्देश जारी किये गये
हैं।