अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विभिन्न स्थानों पर लाईव प्रसारण देखा गया विभिन्न मन्दिरों के प्रसारण की व्यवस्था की गई
उज्जैन 23 जनवरी। सोमवार को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर जिला
प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न मन्दिरों में कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था स्थानीय नागरिकों के
लिये की गई थी। विभिन्न ग्राम पंचायतों के मन्दिरों में तथा परिसर में विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम
से लाईव प्रसारण किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर भण्डारों का आयोजन किया गया तथा कहीं पर
भजन-कीर्तन और भगवान श्रीराम की शोभायात्रा भी निकाली गई और हवन भी किया गया। जनपद
पंचायत खाचरौद की ग्राम पंचायत सागोती माता, हरनावदा, घट्टिया, कागदी कराड़िया, रूनिजा, बड़नगर,
भाटखेड़ी, कमठाना, लवखेड़ी में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। ग्राम
पंचायत घिनौदा में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई।