top header advertisement
Home - उज्जैन << खाड़ी अखाड़े पहुंचे मुख्यमंत्री यादव केसरिया दूध और खोपरापाक बांटा - आज रामजी को लगेगा रसमलाई का भोग, शाम 7 बजे महाआरती

खाड़ी अखाड़े पहुंचे मुख्यमंत्री यादव केसरिया दूध और खोपरापाक बांटा - आज रामजी को लगेगा रसमलाई का भोग, शाम 7 बजे महाआरती


उज्जैन। श्री राम जानकी मंदिर खाकी अखाड़ा मंगलनाथ रोड पर आज सोमवार को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्सव होगा। अखाड़े के श्रीमहंत अर्जुनदास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अखाड़े में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्रीराम जानकी के दर्शन हेतु पधारे। इस अवसर पर अखाड़े की ओर से भक्तों को केसरिया दूध और खोपरा पाक का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी अखाड़े में प्रसाद लिया।  सोमवार को सुबह 8 बजे से श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भगवान को रसमलाई और आलूबड़ा का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद स्वरूप बांटा जाएगा। शाम 7 बजे महाआरती की जाएगी और दीपोत्सव मनाया जाएगा।

Leave a reply