हम जब शहीदों का स्मरण करेंगे, तभी हमें आजादी की कीमत पता चलेगी, इसलिये हमेशा शहीदों का स्मरण करते रहें -मुख्यमंत्री डॉ.यादव शहीद हेमू कालानी ने कम उम्र में अपना बलिदान देकर आजादी की राह दिखाई
उज्जैन जनवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि हम जब शहीदों का स्मरण
करेंगे, तभी हमें आजादी की कीमत पता चलेगी। युवा पीढ़ी को नहीं मालूम कि हमारे पूर्वजों की अथक
बलिदान से हमें यह बेशकीमती आजादी प्राप्त हुई है। अत: हम शहीदों का स्मरण करते रहें। उनके
कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को आजादी की लड़ाई में बलिदान होने वाले शहीदों का स्मरण कराते रहें।
इससे हमारी युवा पीढ़ी को भी एक नई दिशा मिलेगी। शहीद हेमू कालानी ने मात्र 19 साल की उम्र में
हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुती दी। मुख्यमंत्री रविवार को शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस
कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
कर मूर्ति को प्रतिमा को प्रणाम किया।
सिंधी कॉलोनी स्थित पार्क में शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया
गया। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर
श्री मुकेश टटवाल, श्री विवेक जोशी, श्री रूप पमनानी, श्री सुनील नवलानी, श्री महेश परियानी, पार्षद श्री
कैलाश प्रजापति, श्रीमती दिव्या बलवानी, श्री जितेन्द्र कृपलानी सहित सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक
मौजूद थे।