अयोध्या में भगवान रामलला की प्रतिमा स्थापना के अवसर पर श्रीयादे माता मंदिर तीर्थस्थल रामघाट उज्जैन पर होगें धार्मिक आयोजन महाआरती, दीपोत्सव एवं प्रसादी वितरण का होगा आयोजन
उज्जैन। दिनांक 22 जनवरी 2024 के पावन दिवस पर जन-जन के आराध्य भगवान श्री रामलला की प्रतिमा की स्थापना रामजन्मभूमि अयोध्या में होने जा रही है। इससे संपूर्ण भारतवासियों में हर्ष व्याप्त है। 500 वर्षाे की प्रतिक्षा के उपरांत यह पुण्य अवसर आया है। जानकारी देते हुए प्रजापति चौरासी संघ के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अशोक प्रजापत ने बताया की आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को कार्या. कलेक्टर सभागार में श्रीराम राहगीरी के संबंध में जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नागरिकों एवं अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें कल दिनांक 21 जनवरी को मंगलनाथ रोड पर आयोजित होने वाले राहगिरी कार्यक्रम में संबंध में सभी ने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके उपरांत विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को रामजन्मभूमि अयोध्या में भगवान रामलला की प्रतिमा की स्थापना के अवसर पर होने जा रही है गतिविधियों पर चर्चा की गई जिसमें प्रजापति चौरासी संघ के अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत ने बताया की प्रजापति समाज पूर्ण उत्साह एवं श्रृद्धा के साथ यह महोत्सव दिनांक 22 जनवरी को मनाने जा रहा है। इस अवसर पर भगवान महाकालेश्वरी की नगरी उज्जैन में पुण्यसलिला मॉ क्षिप्रा के तट पर स्थित प्राचीन श्री यादे माता मंदिर एवं प्रजापति धर्मशाला पर महाआरती एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम सांयकाल 06 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रजापति चौरासी संघ अपनी प्रत्येक इकाईयों से अनुरोध करता है कि इस पुनित आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
प्रजापति चौरासी संघ के कोषाध्यक्ष श्री किशोर प्रजापति तनोडिया ने बताया की इस हेतु प्रजापति चौरासी संघ की एक बैठक का आयोजन गत दिवस किया गया जिसमें सर्वानुमति से उक्त आयोजन को भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया गया।
प्रजापति चौरासी संघ के उपाध्यक्ष श्री रमेश प्रजापति ने बताया की प्रजापति चौरासी संघ के सारस्वत आयोजन श्री यादे शीतला सप्तमी महोत्सव में अन्य सामाजिक गतिविधियों को जोडकर भव्य रूप प्रदान किया जाना चाहिए जिससे उक्त कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश से आने वाले समाजजनों की सहभागिता में वृद्धि हो सकें।