top header advertisement
Home - उज्जैन << गढ़कालिका से धर्म जागरण यात्रा, डेढ़ हजार महिलाएं कलश लेकर निकली - डीजे, ढोल के साथ भगवान श्री राम की झांकी शामिल, मार्ग में कई जगह हुआ स्वागत

गढ़कालिका से धर्म जागरण यात्रा, डेढ़ हजार महिलाएं कलश लेकर निकली - डीजे, ढोल के साथ भगवान श्री राम की झांकी शामिल, मार्ग में कई जगह हुआ स्वागत


उज्जैन। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उज्जैन के गढ़कालिका मंदिर से शनिवार को धर्म जागरण यात्रा निकाली गई जिसमें 1500 महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुई।  
यात्रा गढ़कालिका मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ के नेतृत्व में प्रात: 11 बजे मंदिर में पूूजन-अर्चन के पश्चात प्रारंभ हुई। यात्रा मंदिर से पीपलीनाका, लाल बाई-फूल बाई मार्ग, उर्दूपुरा होकर वापस गढ़कालिका मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में आगे तोपची, ढोल, नृत्य करने वाली घोड़ियां, बग्घी, डीजे, ट्राली पर सजे रथ में भगवान श्री राम जी का चित्र और राम के रूप में सजकर आए बच्चों की झांकी शामिल थी। मार्ग में कई जगह मंच बनाकर यात्रा का भक्तों ने स्वागत किया। यात्रा के समापन पर महिलाओं को भोजन प्रसादी कराकर भेंट स्वरूप साड़ी प्रदान की गई।

Leave a reply