top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई


उज्जैन 23 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। जयसिंहपुरा निवासी शंकरलाल ने आवेदन दिया कि वे लोक निर्माण विभाग उज्जैन मण्डल में विगत 25 सालों से हैल्पर के पद पर कार्य करते आ रहे हैं। उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के स्थाई पद पर वर्गीकृत कर स्थाई तौर पर नियुक्ति प्रदान की जाये। इस पर ईई पीडब्ल्यूडी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
चिमनगंज निवासी बेबीबाई पति जगदीश नरवरिया ने आवेदन दिया कि उनके पति के द्वारा परस्पर सहकारी बैंक से तीन वर्ष पहले ऋण लिया गया था तथा समय पर किश्त का भुगतान भी किया जा रहा था, परन्तु पति को लकवा हो जाने के कारण कुछ समय से उनके द्वारा किश्त जमा नहीं की जा रही थी। अत: बैंक से उन्हें ऋण की किश्त चुकाने हेतु अतिरिक्त समय दिलवाया जाये। इस पर एलडीएम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी बहादुर सिंह ने आवेदन दिया कि वे एक सर्कस कंपनी के प्रबंधक हैं तथा वे महानन्दा नगर खेल परिसर में सर्कस का आयोजन करना चाहते हैं। सर्कस की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। अत: उन्हें उक्त स्थान पर सर्कस का आयोजन करने की अनुमति प्रदान करें। इस पर एडीएम को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
ग्राम दाऊदखेड़ी निवासी वीरचंद जैन ने आवेदन दिया कि उनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर है तथा आवास भी नहीं है। अत: उनका बीपीएल कार्ड बनवाया जाये। इस पर सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम मतानाकला अंबाराम पिता थावर ने आवेदन दिया कि वे खेतीहर मजदूर हैं तथा विगत 19 जनवरी को उनके घर में आगजनी की घटना होने के कारण घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। अत: उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराई जाये। इस पर एसडीओ राजस्व उज्जैन ग्रामीण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
दाऊदखेड़ी निवासी नलिनी तुंगारे ने आवेदन दिया कि उनकी उम्र 89 वर्ष है तथा उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में सहभागिता की गई थी। अत: उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी जाने वाली सम्मान निधि प्रदाय की जाये। इस पर कलेक्टर कार्यालय की सामान्य शाखा क्रमांक-2 के प्रभारी अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
नीमनवासा निवासी राहुल सूर्यवंशी ने आवेदन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उन्हें मकान निर्माण हेतु अन्तिम किश्त काफी समय से प्राप्त नहीं हुई है। इस वजह से मकान का निर्माण कार्य अधूरा रह गया है। अत: शीघ्र-अतिशीघ्र उन्हें किश्त प्रदान की जाये। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Leave a reply