गणतंत्र दिवस पर विशेष भोज का कार्यक्रम शासकीय सीएम राइज जालसेवा निकेतन स्कूल में आयोजित किया जायेगा
उज्जैन 23 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष भोज का कार्यक्रम शासकीय सीएम राइज जालसेवा निकेतन स्कूल में आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री इसमें सम्मिलित होकर विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक को चयनित शाला परिसर क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान को शाला के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों को निर्देशित करने, एसडीएम उज्जैन शहर को शाला परिसर क्षेत्र में सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने, आयुक्त नगर पालिक निगम को शाला परिसर एवं क्षेत्र में स्वच्छता, पेयजल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर जिले की सभी लक्षित शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष भोज का आयोजन पीएम पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जायेगा। इसमें सब्जी, पूड़ी, खीर अथवा हलवा अनिवार्यत: दिया जायेगा। साथ ही लड्डूओं का वितरण भी किया जायेगा। निराश्रित अन्त्योदय कार्डधारी वृद्धजन और माताएं भी विशेष भोज में सहभागिता कर सकेंगे।