खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर आधारित नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 फरवरी से
उज्जैन 23 जनवरी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के जिला समन्वयक द्वारा जानकारी दी गई कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन में उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमेप) द्वारा एक सप्ताह अवधि का प्रबंध विकास कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के उद्यमी एवं प्रबंधक/कर्मचारियों को लाभ कमाने की दृष्टि से उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रबंधकीय क्षेत्र की जानकारियां प्रदान करना है, जिससे प्रबंधक/कर्मचारी को निर्णय लेने की क्षमता विकसित की जा सके। इसके अतिरिक्त नये उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को प्रशिक्षित कर्मचारी प्राप्त हों और उद्योगों को कम से कम समय में अधिक से अधिक लाभ अर्जित हो सके। साथ ही नवीन उद्यमियों को आधुनिक संसाधनों के बारे में प्रेरित कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करना है।
उक्त प्रशिक्षण आगामी एक फरवरी से 6 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण में स्थानीय संसाधनों के आधार पर स्थापित किये जा सकने वाले खाद्य प्रसंस्करण सम्बन्धित उद्योगों की जानकारी, उद्योगों के चयन, बाजार सर्वेक्षण तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में मार्गदर्शन, लेखा बहीखाते की जानकारी, शासकीय योजनाओं एवं वित्तीय सहायता सम्बन्धी योजनाओं जैसे- एमएसएमई की योजनाएं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी, विभिन्न ऑनलाइन लायसेंस एवं आवेदन की प्रक्रिया व बाजार सर्वेक्षण, प्रशिक्षण चर्चात्मक, कक्षागत एवं व्यावहारिक रूप से प्रदान किया जायेगा।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 25 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वी, अधिकतम को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये। साथ ही चयनित उद्योग का उद्योग आधार पंजीयन होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में स्थान सीमित है, इसलिये चयन प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर या गठित साक्षात्कार समिति के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन की अन्तिम तिथि आगामी 30 जनवरी को प्रात: 10 से 4 बजे तक निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला समन्वयक सेडमेप जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मक्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र मो.नं.-7000487449 पर सम्पर्क किया जा सकता है।