top header advertisement
Home - उज्जैन << रेल्वे स्टेशन पर बम की खबर पर पहुंची बीडीएस

रेल्वे स्टेशन पर बम की खबर पर पहुंची बीडीएस


धार्मिक नगरी उज्जैन की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार को रेल्वे स्टेशन पर एक मॉक ड्रिल की गई जिसमें बीडीएस और आरपीएफ की टीम ने मिलकर बम को खोजने और उसे डिफ्यूस करने की ड्रिल की। इस दौरान वहां मौजूद यात्री सहम गए, बाद उन्हें पता चाल की ये सब सिर्फ एक ड्रिल थी।

उज्जैन रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर माल गोदाम के आसपास क्षेत्र को आरपीएफ ने एक दम खाली करा लिया। टीम ने तुरंत बीडीएस को सुचना दी कि स्टेशन पर एक अज्ञात बेग में कुछ आवाज आ रही है जो की संदिग्ध लग रही है। बीडीएस डॉग सहित अन्य सामान लेकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची और पुरे क्षेत्र को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। बीडीएस की टीम ने बेग को सर्च कर देखा जिसमें कुछ संदिग्ध सामान मिला जिसे टीम ने डिफ्यूस कर दिया, बाद में आरपीएफ की टीम ने बताया कि ये सिर्फ एक मॉक ड्रिल थी। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि उज्जैन बड़ा धार्मिक शहर है यहाँ सदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समय समय पर मॉक ड्रिल की जाती है। आज ऐसी ही एक ड्रिल कर आरपीएफ और बीडीएस की तैयारी का जायजा लिया है।

Leave a reply