top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 लाख की 13 सोने की चेन बरामद

10 लाख की 13 सोने की चेन बरामद


उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़नगर में हुई लाखो रुपए की 13 सोने की चेन चोरी होने के सनसनीखेज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए की सोने की चेन बरामद की है।

उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि 11 जनवरी को बड़नगर के सराफा बाजार में हितेश काला की नविन ज्वेलर्स के यहाँ दुकान पर चार अज्ञात महिलाए ग्राहक बनकर आई और नाक का काटा लेने के बहाने से दुकान पर कार्य कर रहे कर्मचारी को नया डिजाइन दिखाने का कहकर कर्मचारियों के अंदर जाने पर दुकान के काऊन्टर पर रखे सोने की चेन का बाक्स चुराकर रफूचक्कर हो गई। जिस पर से थाना बडनगर पर फरियादी नें दिनांक 13 जनवरी को मामले में 10 लाख रुपए से अधिक की 13 सोने की चेन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बडनगर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता देखते हुए घटना स्थल के आसपास पूछताछ कर आरोपी महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज दिखाकर पहचान स्थापित की, प्रचार प्रसार कर उनके पहनावे को देखते हुए तथा सायबर सेल से ली गई तकनीकी जानकारी के आधार पर संदेहीयो पर नजर रखी गई बाद संदेही की तलाश करते बडनगर पुलिस टीम आरोपी महिलाओं की तलाश में कोटा राजस्थान के दिगोद थाना क्षेत्र में पहुंची यहाँ पता चला कि उक्त महिलाएं घटना वाले दिन से फरार है। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद जिला कोटा राजस्थान के एक महिला व एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया गया । चोरो की सरगना कोटा राजस्थान की रहने वाली है जिसकी निशादेही से करीब 10 लाख रुपये की कुल 13 सोने की चेन जब्त की है।

Leave a reply