प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर पनवाड़ी में निकाली शौर्य यात्रा
उज्जैन- अयोध्या में भगवान श्री रामलला की मूर्ति स्थापित होने के साथ ही ग्राम के श्री राम मंदिर में भगवान राम का विशेष अभिषेक पूजन-अर्चन कर महाआरती की गई। इसके पूर्व हनुमान मंदिर से सुबह 9 बजे शौर्ययात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण के बाद श्री राम मंदिर पहुंची। यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं इंदिरा कॉलोनी में हाजी रफीक खां, इशाक गनी सदर, इमरान खां, जावेद खान ने सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल कायम कर राम भक्तों पर पुष्प वर्षा कर केसरिया दूध पिलाकर स्वागत किया। प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर शौर्ययात्रा निकाली गई। और राम मंदिर में पूजन-अर्चन किया गया।