उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर आरपीएफ और बीडीएस ने की मॉक ड्रिल
उज्जैन- उज्जैन एक धार्मिक नगरी है और इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार को रेल्वे स्टेशन पर एक मॉक ड्रिल की गई जिसमें बीडीएस और आरपीएफ की टीम ने मिलकर बम को खोजने और उसे डिफ्यूस करने की ड्रिल की गई। रेल्वे स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए। बाद में उन्हें पता चाल की ये सब सिर्फ एक ड्रिल थी। उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर मॉक ड्रिल की गई।