top header advertisement
Home - उज्जैन << ईंट भट्टे के समीप बिस्तर डाल सो गया नव युवक, नींद में ही आधा जला, मौत

ईंट भट्टे के समीप बिस्तर डाल सो गया नव युवक, नींद में ही आधा जला, मौत


इंदौर रोड केनिनौरा में ईंट भट्टेके पास सोयायुवक नींद में हीजिंदा जल गया।सुबह मजदूर काम पर पहुंचे तोघटना का पता चला। युवक कापीठ वाला ​आधा हिस्सा जला हुआथा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमके लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु काकारण सामने आएगा।निनौरा में सजन सिंह राठौर काईंट भट्टा है। जहां की ये घटनाबताई जा रही है। उक्त भट्टे परमूलत: आगर जिला निवासी फतेहसिंह परिवार के साथ मजदूरी करते हैव भट्टे पर ही टापरी बनाकर परिवाररहता था।

ये बात सामने आई है किरविवार रात को फतेह सिंह ने 18वर्षीय पुत्र जीवन को काम धंधाकरने को लेकर डांटा था। इस परजीवन गुस्सा होकर टापरी से चलागया व भट्टे पर ईंट पक रही थी,उसके समीप बिस्तर बिछाकर सोगया था व सुबह उसकी अधजलीलाश मिली। नानाखेड़ा पुलिससूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वजांच शुरू की। नानाखेड़ा थानाप्रभारी कमल निगवाल ने बताया किहालांकि ये हादसा प्रतीत हो रहा हैलेकिन मर्ग कायम कर जांच करायीजा रही है व पोस्टमार्टम रिपोर्ट सेभी सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

भट्टे के धुएं से संभवत: नींदमें ही बेहोश हुआ व जलानानाखेड़ा थाना पुलिस ने बतायापरिजनों के बयान लिए जाना है।भट्टा ​मालिक के बयान लिए हैजिससे ये पता चला कि रात में पिताके डांटने पर नवयुवक टापरी से सौमीटर दूर भट्टे पर जाकर सो गया।घटना स्थल से ऐसा प्रतीत होता हैकि भट्टे पर ईंट पक रही थी व धुआंनिकल रहा था। नवयुवक ने यहीं परबिस्तर बिछाया व सो गया। नींद मेंसंभवत: धुएं की वजह से वह बेहोशहुआ व फिर बिस्तर जला, जिससेउसका आधा शरीर जल गया होगा,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

Leave a reply