top header advertisement
Home - उज्जैन << राठौर समाज ट्रस्ट की सभा, मदनमोहन वाटिकाके लिए जमीन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव

राठौर समाज ट्रस्ट की सभा, मदनमोहन वाटिकाके लिए जमीन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव


श्री राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा बैठक अध्यक्ष शिवनारायण राठौर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चुनावके साथ समाजहित के निर्णय पारित किएगए। ट्रस्टी गोपाल राठौर ने बताया साधारण सभा में सचिव पुरुषोत्तम राठौर सामगीवाले ने चार वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इसके बाद वर्ष 2022-2023 का आयव्यय प्रस्तुत किया। इसका वाचन कोषाध्यक्षसुरेश राठौर ने किया, जिसे उपस्थितों नेध्वनिमत से पारित किया।

अध्यक्ष श्री राठौर ने अपने अध्यक्षीयकार्यकाल की उपलब्धियां बताई।मनोहरलाल राठौर ने समाज की संरचनाप्रस्तुत की। संरक्षक तेजकुमार राठौर नेमदनमोहन वाटिका योजना के लिएदानदाताओं को जमीन निःशुल्क उपलब्धकराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसेपांच, दो व एक दिन के दानदाताओं कोटोकन देने पर सहमति बनी औरदानदाताओं का आभार माना।

सचिवश्री राठौर ने आगामी समाज के चुनाव केलिए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति काप्रस्ताव रखा। जिस पर सुरेश राठौर ने अरुणराठौर मंडी वाले के नाम का प्रस्ताव दिया।जिसका समर्थन राजेंद्र परमार, ओम राठौर,शिवनारायण राठौर आदि ने किया।उपस्थितों ने सर्वसम्मति से अरुण राठौर कोआगामी त्रिवार्षिक चुनाव के लिए अधिकारीनियुक्त किया।

Leave a reply