कायाकल्प टीम आज निरीक्षण करेगी, अतिक्रमण को हटवाया
चरक भवन के बाहर पसरेअतिक्रमण पर सिविल सर्जन औरआरएमओ ने सोमवार को एक्शनलेते हुए दुकानदारों और ठेले वालोंको अस्पताल के बाहर से हटवाया।आज कायाकल्प की टीम निरीक्षणके लिए पहुंच रही है, इसी के चलतेअस्पताल प्रशासन तैयारी में जुटाहुआ है। चरक भवन के एंट्री गेट केबाहर ठेले और दुकान वाले बाजारलगाए हुए थे, जिसके चलते कईबार एंबुलेंस के आवक-जावक मेंपरेशानी बन जाती थी।चरक भवन के बाहर खाने-पीनेसे लेकर कपड़े तक की दुकानेंलगना शुरू हो गई हैं। पहले जहांएक या दो दुकानें थी, अब 7 से 8हो गई है।
शिकायत और कार्रवाई केबावजूद यह अतिक्रमण सालों सेबना हुआ है। एक बार फिरअस्पताल प्रशासन ने अतिक्रमण कोहटाने के लिए कार्रवाई की है।सिविल सर्जन पीएन वर्मा औरआरएमओ निधि जैन ने दुकानदारोंऔर ठेले वालों को अस्पताल केबाहर से हटवाया। इस कार्रवाई कीमुख्य वजह यह भी है किकायाकल्प की टीम आज निरीक्षणके लिए अस्पताल आने वाली है।प्रोटोकॉल के अनुसार यह दुकानेंऔर ठेले अस्पताल के रिजल्ट परअसर डाल सकते है। अतिक्रमण सेपूरे क्षेत्र का यातायात प्रभावित होताहै। साथ ही गंदगी भी फैलती है।