कंपकंपाया उज्जैन: पहली बार रात में पारा 7 डिग्री तक पहुंचा
बर्फीली हवा ने पूरे उज्जैन कोकंपकंपा दिया है। दिन में भी सर्दहवा चल रही है। वहीं रात मेंकड़ाके की सर्दी से लोग जूझ रहे हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रातइस सीजन की सबसे सर्द रात रहीआैर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से आगामी तीन-चार दिन और ऐसी ही ठंडक बनी रहेगी।सर्द हवा के असर से रात में बढ़ी ठंडक का अंदाजा इसी बात सेलगाया जा सकता है कि पिछलीपांच रातों के भीतर न्यूनतम तापमान6 डिग्री सेल्सियस कम हो चुका है।रविवार-सोमवार की दरमियानी रातभी न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्रीसेल्सियस की कमी आई। जिससेपूरी रात ठिठुरा देने वाली सर्दी सेलोग जूझते रहे। रविवार-सोमवारकी दरमियानी रात न्यूनतम तापमान7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो कि सामान्य औसत तापमान से1.3 डिग्री सेल्सियस कम है। इससीजन में रात का यह सबसे कमतापमान है।