top header advertisement
Home - उज्जैन << हिंदुत्व रैली निकाली, रामघाट पर भजन उत्सव

हिंदुत्व रैली निकाली, रामघाट पर भजन उत्सव


अवंतिका धर्मराज सनातन सेवा संस्थान ने हिंदुत्वरैली िनकाली जो शहीद पार्क, चामुंडा माता, बेगमबाग होतेहुए रामघाट स्थित श्री मदनमोहन मंदिर पहुंची। यहां गिरीशगोविंद शर्मा के मार्गदर्शन में श्रीरामलला की महाआरती केसाथ ही हनुमानचालीसा पाठ व भजन उत्सव आयोजितकिया गया। संस्थान के संयोजक संस्थापक डॉ. सुगंधश्रीवास्तव ने बताया संस्था का एकमात्र उद्देश्य सनातनएकता व सनातनियों की सेवा है।

Leave a reply