भगवान झूलेलाल का बहिराणा निकाला
अयोध्या में राम लला की प्रतिमा कीप्राण-प्रतिष्ठा अवसर पर इंदिरानगर में निकाले गएरामभक्तों के जुलूस का इंदिरानगर सिंधी पंचायत केपदाधिकारियों ने स्वागत किया। साथ ही बहिराणा सा.का आयोजन कर महाप्रसादी वितरण किया गया। शामको इंदिरानगर स्थित झूलेलाल मंदिर में महिला मित्रमंडली ने भजनों की प्रस्तुति दी। जानकारी इंदिरानगरसिंधी समाज के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जेठवानी ने दी।