top header advertisement
Home - उज्जैन << पंडे-पुजारियों ने किया सामूहिक पूजन

पंडे-पुजारियों ने किया सामूहिक पूजन


अवंतिकापुरी श्रीतीर्थ पुरोहित महासभा केतत्वावधान में भैरवगढ़ िस्थत िसद्धवट घाट तथा सिद्धवटकी साक्षी में दोपहर 12.20 बजे अभिजीत मुहूर्त मेंप्राण-प्रतिष्ठा के समय शिप्रा पूजन तथा श्रीराम ​के विग्रह काचिंतन व ध्यान के माध्यम से पयोधारा अभिषेक किया गया।

अलग-अलग वैदिक मंत्र के माध्यम से अभिषेक संपन्नहुआ। पश्चात सभी तीर्थ पुरोहितों ने एक स्वर में श्रीराम कीस्तुति का भजन किया। अमृत सिद्धि योग में अमृताभिषेककी प्रक्रिया वैदिक मंत्रों तथा क्रमबद्ध पंचोपचार के माध्यमसे संपादित की गई। कार्यक्रम में पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, श्रीगौड़शुक्ल, बंटी पंड्या, मनोज, राकेश पंड्या, नागेश्वर,कन्हैयालाल सहित परंपरागत पंडे-पुरोहित मौजूद थे।

Leave a reply