top header advertisement
Home - उज्जैन << पाबंदी के बाद भी सड़क पर बसें रोककर बैठाई जा रही सवारी

पाबंदी के बाद भी सड़क पर बसें रोककर बैठाई जा रही सवारी


आरटीओ बोले मनमर्जी करने वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी, नियम तो सभी को मानना ही पड़ेगा

मनाई व समझाइश के बावजूद भी कुछ बस वाले मनमर्जी पर उतारू हैं। वे यहां-वहां चाहे जहां बस रोककर सवारी बैठा व चढ़ा रहे हैं। आरटीओ नेचेतावनी दी हैं कि जो भी नियम नहीं मान रहे हैं वे कार्रवाई के दायरे में आएंगे।देवासगेट बस स्टैंड से चलने वाली बसें अक्सरआगे चलकर आगर रोड पर चाहे जहां खड़ी होकरसवारी बैठाने लगती हैं।

ये बसें चामुंडा माता चौराहाके पास रोकस की दुकानों के सामने, जिला व चरकअस्पताल और नगर निगम के सामने आदि स्थानों परखड़ी रहकर सवारी बैठाती हैं। इससे अक्सर इस मार्गपर परिवहन व्यवस्था बिगड़ती हैं। हादसे की भीआशंका बनी रहती हैं। कई बार बस संचालकों कोइस बारे में समझाइश दी गई और सड़क सुरक्षासमिति की बैठकों में भी ये मुद्दा उठता आयालेकिन सुधार नहीं हुआ। हाल ही में 19 जनवरी कोकलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी सचिन शर्मा नेइस अव्यस्था पर नाराजगी जताई थी। आरटीओसंतोष मालवीय ने बस ऑपरेटरों की बैठक लेकरउन्हें समझाइश दी भी थी।

जिससे ये हुआ किअधिकांश बस वाले तो समझाइश के बाद पालनकर रहे है लेकिन कुछ अभी भी चाहे जहां बसरोककर सवारी बैठा व उतार रहे है। आरटीओमालवीय ने कहा समझाइश के बाद भी कोई यदिपालन नहीं कर रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।नियम तो सभी को मानना ही पड़ेगा।

Leave a reply