top header advertisement
Home - उज्जैन << स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम औरतृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 27 से

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम औरतृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 27 से


विक्रम विश्वविद्यालय ने पूरे देश मेंमनाए जा रहे श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा के उत्सव को ध्यान में रखतेहुए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजी)के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर कीपरीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है।अब यह परीक्षाएं 27 जनवरी सेशुरू होंगी, जो कि 19 फरवरी तकचलेंगी।

विश्वविद्यालय की ओरसे पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम केअनुसार 23 जनवरी से स्नातकोत्तरपाठ्यक्रम के एमए, एमएससी,एमकॉम, एमएचएससी के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के नियमित,स्वाध्यायी, पूर्व विद्यार्थी एवंएटीकेटी प्राप्त विद्यार्थियों की परीक्षाशुरू होना थी। अब विवि प्रशासन नेपरीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर दियाहै। विद्यार्थी विक्रम विश्वविद्यालयकी वेबसाइट पर संशोधित परीक्षाकार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्तकर सकते हैं।

Leave a reply