अंचल में भी प्राण प्रतिष्ठाका लाइव प्रसारण देखा
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठाकार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासनद्वारा सोमवार को जिले के विभिन्नमंदिरों में कार्यक्रम के लाइव प्रसारणकी व्यवस्था स्थानीय नागरिकों केलिए की थी। कहीं पर भजन-कीर्तनऔर भगवान श्रीराम की शोभायात्राभी निकाली गई और हवन भी कियागया।
जनपद पंचायत खाचरौद कीग्राम पंचायत सागोती माता,हरनावदा, घट्टिया, कागदी कराड़िया,रूनिजा, बड़नगर, भाटखेड़ी,कमठाना, लवखेड़ी में एलईडीस्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम काप्रसारण किया गया।