महाकाल क्षेत्र के मकानमें युवक की लाश मिली
महाकाल थाना क्षेत्र की मोदीगली में स्थित एक मकान में युवककी दो दिन पुरानी लाश मिली है।पहचान ओम पिता रमेश शर्मा 45साल निवासी चिंतामन जवासिया केरूप में हुई है। युवक काफी समयसे किराए से कमरा लेकर अकेलारह रहा था और नशा करने काआदी था। दुर्गंध आने पर लोगों नेपुलिस को सूचना दी, जिसके बादशव को पोस्टमार्टम के लिएभिजवाया। पुलिस ने बताया किसूचना पर परिजन भी आ गए थे।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु काकारण पता चलेगा।