गणतंत्र दिवस से पूर्व व्यवस्थाएं करें: निगम आयुक्त
निगम आयुक्त आशीष पाठकने सोमवार को निगम अधिकारियों केसाथ बैठक करते हुए निर्देशित कियाकि 26 जनवरी की तैयारियां समयपूर्व सुनिश्चित की जाएं। निगमआयुक्त ने निर्देशित किया कि 26जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसरपर दशहरा मैदान पर आयोजित होनेवाले मुख्य समारोह, निगममुख्यालय, जोन कार्यालयों के साथही शहर के विभिन्न स्थानों पर होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह में निगमद्वारा की जाने वाली सभी आवश्यकव्यवस्थाओं के साथ ही पेंच वर्क,प्रकाश व्यवस्था, आवश्यक संधारणकार्य, रंगाई पुताई, आवारा मवेशियोंपर नियंत्रण इत्यादि समय पूर्वसुनिश्चित की जाए।