मंशापूर्ण हनुमान मंदिर मेंदेखा सीधा प्रसारण
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठासोमवार को विधि विधान से संपन्नहुई। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधाप्रसारण अलखधाम स्थित मंशापूर्णहनुमान मंदिर में देखने की व्यवस्थाकी गई, जहां महापौर मुकेशटटवाल ने सीधा प्रसारण देखा गया।महापौर ने शहरवासियों कोशुभकामनाएं दी।
महापौर मुकेशटटवाल ने शहरवासियों कोशुभकामनाएं देते हुए कहा किअयोध्या में राम मंदिर में रामललाकी प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है।प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को संपूर्ण देशने उत्साह एवं उमंग के साथ मनायाजा रहा है। अलखधाम स्थितमंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जीके रामस्वरूप में शृंगार किया गयाएवं रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोहका सीधा प्रसारण देखने कीव्यवस्था की गई।