भगवान श्री राम के साथशिप्रा की संध्याकालीन महाआरती की
श्री क्षेत्र पंडा समिति कीअगुवाई में सोमवार को शिप्रा कीसंध्याकालीन आरती भगवान श्रीराम की आरती के साथ मेंमहाआरती की गई। हनुमान चालीसाएवं राम स्तुति के साथ बड़ी संख्यामें श्रद्धालुओं ने दीपदान भी किया।
श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्षपं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि आजआरती में पार्षद माया राजेश त्रिवेदीतीर्थ पुरोहित पं. पुरुषोत्तम दुबे, पं.सोहन भट्ट, पं. उमेश भट्ट, पं. उत्तमदुबे, पं. धर्मेश हाड़ा, पं. मनीष डिब्बेवाला, पं. मनोज दुबे, पं. आशीषत्रिवेदी, पं. संतोष शर्मा, पं. संजयत्रिवेदी, पं. आयुष त्रिवेदी, पं. राजजोशी, पं. वेदांत जोशी, पं. कान्हाजोशी आदि मौजूद थे।