बगलामुखी धाम में हनुमान प्रतिमा प्रतिष्ठित
भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर 7फीट ऊंची हनुमानजी की नई प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठित की जारही है। आयोजन भर्तृहरि गुफा के योगी पीर महंत श्रीरामनाथ महाराज केसान्निध्य में किया जारहा है। योगी पीर महंतमहाराज ने बताया किप्रतिमा पहुंच चुकी है।
पंडितों एवं आचार्योंकी उपस्थिति मेंप्रतिष्ठा विधि चलरही है। सोमवार कोहनुमानजी के नेत्रखोले जाएंगे। इसकेबाद मुहूर्त में प्रतिष्ठा होगी व भक्त दर्शन कर सकेंगे।आरती-पूजा कर प्रसादी वितरित की जाएगी। यहां परअयोध्या में चल रही भगवान श्री राम लला की प्रतिष्ठा कीसफलता के लिए भी अनुष्ठान किया जा रहा है।