top header advertisement
Home - उज्जैन << वसंत विहार विकास मंच ने निकाली अक्षत कलश यात्रा

वसंत विहार विकास मंच ने निकाली अक्षत कलश यात्रा


वसंत विहार विकास मंच ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठाके उपलक्ष्य में सोमवार को अक्षत कलश यात्रा वसंतविहार मंच अध्यक्ष राजेंद्र परब के नेतृत्व में निकाली।इसमें बच्चे, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक, महिलाए, रथ, बग्गी,घोड़े के साथ ही बालिकाओं का अखाड़ा शामिल हुए।देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति केबच्चों ने शस्त्र प्रदर्शन किया।

कलश यात्रा में सांसदअनिल फिरोजिया, भाजपा नगर जिलाध्यक्ष विवेकजोशी, पार्षद निर्मला परमार, समाजसेवी लोकेंद्र सिंहराजपूत, रिटायर जज केसी शर्मा, हेमंत आगरकर विशेषरूप से उपस्थित थे। समाजसेवी राजपूत ने कलश यात्रामें शामिल विशेष महिलाओं का साड़ी भेंट की व शस्त्रप्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया।

आयोजन में सुनील बोरासी, दिलीप भगोरिया, संतोषकरारे, दिनेश पांडे, रमेशचंद्र कुमावत, हरीश घाटगे,विजय गोठवाल, लोकेंद्र सिंह बैस, गोपाल जायसवाल,दिनेश जैन, सियाराम पाटीदार, दिलीप सिंह देवडा, डॉ.महेश शर्मा, जेपी शर्मा, प्रकाश जेठवानी का सहयोगरहा। मंच संचालन अनिल रावेरकर ने किया। आभारमंच कोषाध्यक्ष मुकेश कुंभकार ने माना।

Leave a reply