ढाबलाहरदू में श्री रामजी की भव्य शोभायात्रा निकली
22 जनवरी सोमवारको अयोध्या में हुए श्रीराम जी कीप्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्यमें देशभर में दिवाली सा नजारादेखने को मिला। गांव ढाबला हरदूमें भी इस पावन पर्व को बड़े हीधूमधाम से जश्न के साथ मनायागया। गांव में प्रातः 4 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। इसमें हजारों कीसंख्या में राम भक्त एवं माताएंमौजूद रही। इसके पश्चात गांव केसमस्त छोटे एवं बड़े मंदिरों परहवन-यज्ञ कर पूर्णाहुति दी गई।हवन के पश्चात गांव के मुख्यचौराहे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा प्रतीक बोर्ड का अनावरणकर सामूहिक हनुमान चालीसा कापाठ हुआ।
तत्पश्चात गांव के श्रीराम मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथभव्य शोभायात्रा निकली, जिसमेंभगवान राम एवं लक्ष्मण रथ परसवार होकर पूरे गांव का भ्रमणकरते हुए पुनः राम मंदिर पर पहुंचे,जहां महाआरती कर शोभायात्रा कासमापन हुआ। शोभायात्रा में अधिकसंख्या में राम भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। गांव मेंजगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागतकिया गया एवं जय श्री राम के नारेगूंजे। इसके साथ ही समीपस्थ गांवकल्लापिपलिया,भाटखेड़ ी,टिल्याखेड़ी आदि में पूजन-अर्चनकर भोजन प्रसादी का आयोजनहुआ।