महाकाल का आंगन एक लाख दीयों से जगमग
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस अवसर पर शाम को देशभर में राम दीपावली मनाई गई। मध्यप्रदेश में भी घर-घर दीप जलाकर खुशियां मनाईं। उज्जैन में महाकाल का आंगन एक लाख और जबलपुर में नर्मदा का ग्वारीघाट 51 हजार दीपों से जगमग हुआ।
ओरछा स्थित रामराजा के दरबार में बेतवा नदी के किनारे 51 हजार दीप जलाए। जमकर आतिशबाजी के साथ आकर्षक रंगबिरंगी लाइटिंग की गई। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेशभर में दिवाली जैसा नजारा रहा। देखिए, शाम को प्रदेशभर में कैसा नजारा रहा...