top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्र​म विवि: की 23 से शुरू होने वालीस्नातकोत्तर की परीक्षाएं अब 27 से

विक्र​म विवि: की 23 से शुरू होने वालीस्नातकोत्तर की परीक्षाएं अब 27 से


विक्रम विश्वविद्यालय में 23 जनवरी से शुरू होनेवाली स्नातकोत्तर स्तर की प्रथम आैर तृतीय सेमेस्टर कीनियमित, स्वाध्यायी, पूर्व छात्र आैर एटीकेटी प्राप्तविद्यार्थियों की परीक्षाएं अब आगे बढ़ गई हैं। अब यहपरीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होंगी। श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर हो रहे उत्सव के चलते परीक्षाओं के शेड्यूलमें यह संशोधन किया गया है, जिसके चलतेविश्वविद्यालय की एमए, एमएससी, एमकॉम,एमएचएससी, एमएसडब्ल्यू के प्रथम आैर तृतीय सेमेस्टरकी परीक्षाओं के कार्यक्रम को संशोधित करते हुएपरीक्षाओं को आगे बढ़ाया गया है।

Leave a reply