महाभारतकालीन जूना स्थित ह यज्ञ टेकरी पर रविवारको स्वच्छता अभियान चलायागया
महाभारतकालीन जूना स्थित ह यज्ञ टेकरी पर रविवारको स्वच्छता अभियान चलायागया। ऐतिहासिक धरोहर बचाओआंदोलन समिति व नगर पालिकापरिषद के तत्वावधान में जंगलीझाड़ियांे को हटाकर टेकरी पर जानेका रास्ता बनाया गया। समितिसंयोजक बंटू बोड़ाना ने बतायाश्रमदान के पूर्व उपस्थित युवाओं नेनाग ध्वज पूजन कर नाग देवता कीपूजा-अर्चना की। उसके बाद टेकरीपर जंगली घास, झाड़ियांे को हटानेके लिए श्रमदान किया। श्रमदान मेंभाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल,पार्षद प्रतिनिधि विजयसिंहसिसौदिया, स्वच्छता सभापति गौरवयादव, पार्षद प्रतिनिधि विजय पटेल,भरत चौधरी, मनोहर बोड़ाना,राकेश पंवार, देवीलाल बोड़ाना,ओमप्रकाश परमार, राहुल गढ़वाल,अमर सोलंकी, लोकेश माली,दीपक जैन, नितिन अवाना, हार्दिकबेस आदि युवा मौजूद थे।