उज्जैन में फल विक्रेता की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
उज्जैन में फल का ठेला लगाने वाले की 5. लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात चिमनगंज थाना क्षेत्र के छोटी मायापुरी इलाके की है। हत्या पत्थर से की गई। 20 हजार रुपए के लेनदेन के विवाद की बात सामने आई है।
बबलू (26) पुत्र किशोर कछुआ शहर के छोटी मायापुरी का रहने वाला था। रात में वह घर में थे। इसी बीच आरोपी आए और उससे विवाद करने लगे। पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। पड़ोस के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बबलू की मां ने धारा 302 के तहत थाने में 5 आरोपियों के विरुद्ध केस कराया है। चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीम गठित कर दी गई हैं।