top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक लेकर राहगीरी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक लेकर राहगीरी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये


उज्जैन 20 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज प्रात: श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव कार्यक्रम
में भाग लेंगे और कार्यक्रम के पूर्व गायत्री शक्तिपीठ के सामने द्वार से श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान
के रथ की आरती कर राहगीरी आनन्दोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने विधायकद्वय श्री अनिल जैन कालूहेड़ा व डॉ.चिन्तामणि मालवीय, श्री
कपिल यार्दे सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर राहगीरी की
आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर जनप्रतिनिधियों के द्वारा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेने के
पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को व्यापक, सुव्यवस्थित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा
कि गत राहगीरी के आयोजन से और बेहतर व्यवस्थित करने का प्रयास किया जायेगा। मार्ग पर बिजली
तार कहीं-कहीं निर्माण कार्य हो रहे हैं, उसे तुरन्त व्यवस्थित करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के
अधिकारियों को दिये। पार्किंग व्यवस्था के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों
को दिये। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों आदि से कहा कि 22
जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कारण पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश
एवं उज्जैन जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित होंगे और मन्दिरों में बड़े पैमाने पर साज-सज्जा
आतिशबाजी होगी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को जिले में सुरक्षा व्यवस्था, मजिस्ट्रेटों की
ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि प्रशासन के सहयोग
करें। गरिमामय वातावरण में जिले में कार्यक्रम आयोजित किये जायें। पूरे जिले में व्यवस्थित व्यवस्था
सुनिश्चित की जायेगी।

Leave a reply