top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन थोक फल सब्जी विक्रेता संघ कार्यालय - 17, चिमनगंज सब्जी मण्डी, उज्जैन (म.प्र.) सब्जी मंडी में होगा संुदर कांड, महाआरती व प्रसादी वितरण स्वच्छता अभियान चलाया जाकर श्रमदान किया गया

उज्जैन थोक फल सब्जी विक्रेता संघ कार्यालय - 17, चिमनगंज सब्जी मण्डी, उज्जैन (म.प्र.) सब्जी मंडी में होगा संुदर कांड, महाआरती व प्रसादी वितरण स्वच्छता अभियान चलाया जाकर श्रमदान किया गया


उज्जैन। उज्जैन थोक फल सब्जी विक्रेता संघ द्वारा आलू प्याज मण्डी स्थित गणेश मन्दिर पर 20 जनवरी को स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया।
मीडिया प्रभारी नासिर राईन के अनुसार अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले कार्यक्रम के उत्सव निमित्त यह स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला उपस्थित रहे। अध्यक्षता ओमप्रकाश हारोड़ ने की।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक लीलाधर आड़तिया ने किया। आभार दीपक पमनानी ने व्यक्त किया।
नासिर राईन के अनुसार 22 जनवरी 2024 को प्रातः 8 बजे सुंदर कांड का संगीतमय आयोजन किया जायेगा व 11.30 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।
अभियान में अध्यक्ष ओमप्रकाश हारोड़, वीरेन्द्र सांखला, धीरज बल्दिया, इशाक हुसैन, कन्हैयालाल पाटीदार, ओमप्रकाश पाटीदार, सुरेश पमनानी, हुकमचन्द धारवे, पंकज सांखला, दिलीप पाटीदार, जितेन्द्र सिद्धवानी, कुलदीप सांखला, मंघाराम आसवानी, दिनेश आंजना, रिंकु कोटवानी आदि का सहयोग रहा।

Leave a reply