महापौर की अपील 22 जनवरी को दीपावली की तरह उत्सव मनाएं
उज्जैन: 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण देश में उत्साह का माहौल है उज्जैन शहर में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को फ्रीगंज क्षेत्र, गोपाल मंदिर एवं महाकाल क्षेत्र में व्यापारियों से चर्चा करते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को उत्साह पूर्वक दीपावली की तरह मनाने हेतु अपील की गई।
महापौर द्वारा दुकानदारों से चर्चा करते हुए कहा कि 22 जनवरी को शहर में दीवाली मनाना है अपने-अपने घरों-प्रतिष्ठानों पर प्रकाश व्यवस्था करते हुए आाकर्षक साज सज्जा रंगोली एवं तोरण द्वार सजाते हुए भगवा ध्वज प्रत्येक घर प्रतिष्ठानों पर लगाना है मिठाई वितरित कर पटाखे चलाना है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को उत्साह की तरह मनाना है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्री अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, पार्षद श्रीमती नीलम कालरा उपस्थित रहे।