top header advertisement
Home - उज्जैन << कर्मकार कल्याण मण्डल अध्यक्ष श्री हेमन्त तिवारी ने की समीक्षा

कर्मकार कल्याण मण्डल अध्यक्ष श्री हेमन्त तिवारी ने की समीक्षा


उज्जैन: म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अध्यक्ष श्री हेमन्त तिवारी द्वारा गुरूवार को उज्जैन प्रवास के दौरान मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा जिला पंचायत सभाकक्ष में की गई।

 श्री तिवारी द्वारा मण्डल द्वारा संचालित योजनओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कर्मकार मण्डल का उद्देश्य अन्तिमछोर तक के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाना है। कर्मकार कल्याण मण्डल अन्तर्गत लगभग 50 तरह के कार्य करने वाले कर्मकारों को शामिल किया गया है प्रत्येक कर्मकार को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो ऐसा प्रयास करना है। वही उनके बच्चों के लिए शिक्षा संबंधि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी लाभांवित किया जाए।
           महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बैठक में कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके पास श्रमिक डायरी रहते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त किया है उन्हे राशि रूपये एक लाख रूपए का लाभ और दिया जाएगा इस हेतु वे नगर निगम के आवेदन कर सकते है एवं किसी प्रकार की समस्या आने पर महापौर कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
             बैठक में एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री अनिल गुप्ता, श्री जितेन्द्र कुवाल, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबुलाल वाघेला, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षदगण, अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, बोर्ड सदस्य श्री शिन्दे, श्री लोकेश विजयवर्गी, श्री बी.पी. सिंह, श्री एस.एस. सिंह, श्री आनन्द शिन्देसहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply