विधायक डॉ.चौहान और कलेक्टर श्री सिंह नागदा-खाचरौद में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए
उज्जैन- विधायक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज नागदा-खाचरौद में समापन हो रहा है।
यात्रा के दौरान ड्यूटीरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों का विधायक द्वारा आभार प्रकट किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणजनों से वार्तालाप किया। उन्होंने कहा कि
विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ के माध्यम से ग्रामीणजनों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी
का प्रसारण एलईडी स्क्रीन के द्वारा किया जा रहा है। यात्रा के दौरान लगाये गये शिविर में मौजूद
विभिन्न विभागों के अधिकारी आमजन की समस्याओं का निराकरण करें। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से पूछा
कि उनके गांव में कितनी आंगनवाड़ियां हैं। वहां बच्चों को पोषण आहार, टेकहोम राशन मिलता है अथवा
नहीं। कलेक्टर ने शिविर में मौजूद एएनएम से पूछा कि गांव में गर्भवती महिलाओं का एएनसी चैकअप
किया जा रहा है अथवा नहीं। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से कहा कि गर्भावस्था की प्रथम तिमाही के दौरान
गर्भवती महिलाओं का एएनसी चैकअप अवश्य करायें, ताकि वे और शिशु स्वस्थ रहें।