top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशासनिक संकुल भवन के आसपास तथा कलेक्टर कार्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की,

कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशासनिक संकुल भवन के आसपास तथा कलेक्टर कार्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की,


उज्जैन 20 जनवरी। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रशासनिक संकुल भवन परिसर एवं भवन के आसपास तथा संकुल भवन के प्रथम एवं द्वितीय तल पर साफ-सफाई की। कलेक्टर ने स्वयं एक घंटे सफाई की और फावड़ा मंगाकर गन्दगी को हटाया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, एसडीएम श्री अर्थ जैन, श्री एलएन गर्ग आदि अधिकारी-कर्मचारियों ने झाड़ू लेकर सफाई की। सफाई के दौरान कलेक्टर ने प्रथम एवं द्वितीय तल पर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण के दौरान जगह-जगह कोने पर गन्दगी मिलने पर सम्बन्धित ई-गवर्नेंस के श्री सुमित शर्मा को निर्देश दिये कि सीसीटीवी कैमरे चेक कर फुटेज निकालकर गन्दगी करने वालों की लिस्ट तैयार की जाये, ताकि उन पर जुर्माना किया जा सके। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि दोबारा इस प्रकार की गन्दगी न दिखाई दे। अपने-अपने कार्यालय के आसपास किसी प्रकार की गन्दगी न हो और गन्दगी करने वालों पर जुर्माना किया जाये। जुर्माना न करने पर सम्बन्धित कार्यालय के अधिकारी पर उचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि अपने-अपने आफिस में जुर्माने की रसीद रखी जाये। जैसे ही किसी ने गन्दगी की, जुर्माने की रसीद काटी जाये।

Leave a reply