पंजाब से दर्शन करने आये भगवान बाबा महाकाल के भक्त ने महाकाल मंदिर में अर्पित 3 किलो ग्राम के लगभग वजन के रजत आभूषण भेंट किए
उज्जैन- बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पंजाब के लुधियाना से आए चंदा रानी पति श्रीराम द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि यश शर्मा की प्रेरणा से एक चांदी का मुकुट, 2 चांदी के नागधारी कुंडल भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया गया। श्रद्धालु द्वारा अर्पित किए आभूषणों का वजन 3 किलो ग्राम से अधिक है।