CM डॉ. यादव रविवार को राहगीरी में होंगे शामिल
एक सप्ताह बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव शनिवार रात 10 बजे इंदौर से प्रस्थान कर रात्रि 10:45 बजे उज्जैन पहुंचेंगं। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वे रविवार सुबह उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह आयोजित राहगीरी में भी शामिल होंगे।
डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री रविवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पुराने शहर अंकपात मार्ग पर आयोजित राहगीरी में शामिल होंगे। इसके अलावा, अन्य कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। बता दें कि 14 जनवरी रविवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कोठी रोड़ पर सुबह राहगीरी का आयोजन हुआ था। यहां पर मुख्यमंत्री यादव भी शामिल हुए थे।