महाकाल के आंगन में भजन संध्या
उज्जैन। अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव श्री महाकालेश्वर मंदिर में भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार को मंदिर परिसर में प्रसिद्ध भजन सांसों की माला से सिमरू शिव का नाम की प्रस्तुति में दर्शनार्थी भी थिरक उठे। वहीं श्री महाकाल लोक में मंच से राम भजनों की प्रस्तुति ने समां बांधा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी उत्सव का दौर दो दिन पहले से प्रारंभ हो गया है। मंदिर परिसर में प्रतिदिन भजन प्रस्तुति, रामधुन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शुक्रवार रात 8 बजे मंदिर के मार्बल चबूतरे के पास स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में पूजन के बाद मंच से भजन गायक सन्नी अलबेला ने प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी।
दर्शन के लिए आए भक्त भी भजन पर थिरकने लगे। इसी तरह श्री महाकाल महालोक में सप्त ऋषि के समीप बने मंच से गायक निरंजन जूनवाल ने राम भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। मंदिर समिति द्वारा महाकाल मंदिर के मुख्य शिखर के साथ ही परिसर के अन्य मंदिरों में विद्युत सज्जा की गई है। 22 जनवरी को मंदिर धार्मिक अनुष्ठान सुबह से दोपहर तक होगें। संध्या के समय दीपोत्सव और आतिशबाजी मंदिर परिसर के शिखर दर्शन वाले मैदान में की जाएगी।