आचार्यश्री विजय कुल बोधि सूरीश्वर केत्रि-दिवसीय प्रवचन उत्सव का शुभारंभ 20 जनवरी से होगा
आचार्यश्री विजय कुल बोधि सूरीश्वर केत्रि-दिवसीय प्रवचन उत्सव का शुभारंभ 20 जनवरी सेहोगा। तीनों दिन सुबह 9.15 से 10.30 बजे तकअलग-अलग विषय पर प्रेरक प्रवचन होंगे। अभय जैनभैया के अनुसार आचार्यश्री भुवन भानु सूरीश्वरसमुदाय के हैं। आचार्यश्री मालवा में पहली बार रतलाममें चातुर्मास उपरांत अपने 4 शिष्यों के साथ शुक्रवार कोआए हैं। वे मालवा के ख्यात संत आचार्यश्रीवीरर| सूरीश्वर के गुरु भाई हैं। ट्रस्ट सचिव राजेशपटनी ने बताया श्री हीर विजय सूरीश्वर बड़ा उपाश्रयखाराकुआं में शनिवार सुबह 9.15 बजे आत्म कल्याणकी त्रिपदी, रविवार 21 जनवरी को दुःख के तीनकारण, सोमवार 22 जनवरी को साधना से सिद्धि विषयपर आचार्यश्री प्रवचन देंगे।