साइकिल पोलो की राष्ट्रीय स्पर्धा आज से
शहर में साइकिल पोलो की राष्ट्रीय स्पर्धा कीशनिवार से शुरुआत होगी। डिस्ट्रिक्ट बाइसिकलपोलो एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं स्पर्धासंयोजक विवेक वैद्य ने बताया स्पर्धा का उद्घाटनशनिवार 20 जनवरी की दोपहर 3 बजे होगा। मुख्यअतिथि सांसद अनिल फिरोजिया एवं राष्ट्रीय बालआयोग की सदस्य दिव्या गुप्ता होंगी। अध्यक्षताविधायक अनिल जैन कालूहेड़ा करेंगे। विशिष्टअतिथियों के रूप में रमेश साबू, वासू टिबरेवाल,चरणजीत सिंह कालरा एवं अमित कावडिया उपस्थितरहेंगे। इस अवसर पर साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफइंडिया के अध्यक्ष एवं पूर्व एयर मार्शल प्रदीप बापट भीउपस्थित रहेंगे। स्पर्धा में प्रतिभागिता करने के लिए 8प्रदेशों की 16 टीमें पहुंच चुकी हैं। अन्य टीमें भीशनिवार सुबह तक शहर पहुंच जाएंगी।