विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में तलैया निर्माण का भूमिपूजन
विक्रम विश्वविद्यालय परिसरमें वृक्ष मित्र संस्था द्वारा पौधारोपणऔर शहरी जंगल (मियावकीजंगल) बनाने का कार्य चल रहाहै। इसी सिलसिले में पादपों कोसिंचाई हेतु सतत जल स्रोत कीआवश्यकता को देखते हुए परिसरमें एक छोटी तलैया का निर्माण कार्यरेवाखंड फाउंडेशन के आर्थिकसहयोग से किया जा रहा है। इसकाभूमिपूजन किया गया।यह तलैया वर्षा जल को संचितकर भू-जल स्तर में वृद्धि का कार्यकरेगी। भूमिपूजन के अवसर परकुलपति डॉ. अखिलेशकुमार पांडेय,रेवाखंड फाउंडेशन के मिलिंदपंडित, डॉ. स्वाति, संवत्सर वृक्षमित्र के अजय भातखंडे, प्रवीणसाठे, आशुतोष पंडित आदिउपस्थित थे। यह कार्य जनसहयोगसे किया जा रहा है। इस अवसर परकुलपति प्रो. पांडेय ने कहा यहस्थान आने वाले समय में जैवविविधता से भरपूर होगा औरविद्यार्थियों के लिए जीवितप्रयोगशाला का कार्य करेगा।