top header advertisement
Home - उज्जैन << अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलतेकायाकल्प का मूल्यांकन एक दिन आगे बढ़ा

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलतेकायाकल्प का मूल्यांकन एक दिन आगे बढ़ा


अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के चलते अवकाश घोषितकिया गया है। इस वजह से जिलाअस्पताल के कायाकल्प का अंतिममूल्यांकन एक दिन आगे बढ़ाया है।अब 22 की बजाए 23 जनवरी कोटीम आकर जिला अस्पताल कीसेवाओं की पड़ताल करेंगी।संभाग के सबसे बड़े जिलाअस्पताल के कायाकल्प का अंतिममूल्यांकन (फाइनल असेसमेंट)अब 23 जनवरी को होगा। इसकेलिए राज्य स्तरीय टीम अस्पतालकी व्यवस्थाओं की पड़ताल करेगी।मापदंड पर खरा उतरने औरक्वालिफाई होने के बाद जिलाअस्पताल को 50 लाख की राशिईनाम स्वरूप मिल सकती है,जिसका उपयोग मरीजों की चिकित्सा सेवाओं में इजाफा किए जाने में किया जाएगा। टीम के आगमन को देखतेहुए स्टाफ को आपस में सामंजस्यरखने और इंफेक्शन मुक्त चिकित्सापर फोकस किया जा रहा है। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड(एनक्यूएएस) के मानकों पर जिला अस्पताल के खरा नहीं उतरने औरनंबर कम आने को देखते हुए इसबार जिला अस्पताल प्रशासनविशेष सतर्कता बरत रहा है।

पहले की गलती न हो इसपर फोकस कर रहेटीम के आगमन को देखते हुएजिला अस्पताल में तैयारियां पूर्णकर ली गई है। एनक्यूएएस मेंक्वालिफाई के लिए स्टाफ को ट्रेंडकिया जा रहा है और पूर्व में हुईगलती को नहीं दोहराया जाए, इसपर फोकस किया जा रहा है। सख्तीके सा​थ में स्टाफ व डॉक्टर्स कोआदेश दिए हैं कि ड्यूटी के समयउपस्थित रहें और मरीजों को पूर्णचिकित्सा गुणवत्ता के साथ मेंउपलब्ध करवाई जाए।डॉ. पीएन वर्मा, सिविल सर्जन

Leave a reply