रामराज्य की अवधारणा विषयपर हुई भाषण प्रतियोगिता
अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्यमें महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के योगेश्वर श्रीकृष्ण भवन में रामराज्य की अवधारणाविषय पर भाषण प्रतियोगिता काआयोजन किया गया।इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों नेसहभागिता करते हुए प्रभु श्रीराम केचरित्र एवं रामराज्य का स्वरूप परअपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रों केउत्साहवर्धन के लिए संस्कृत विभागकी विभागाध्यक्ष डॉ. पूजाउपाध्याय, वास्तु विभाग प्रमुख डॉ.शुभम शर्मा एवं अन्य आचार्यउपस्थित थे। विश्वविद्यालय में 17जनवरी से अनेक कार्यक्रम एवंस्पर्धा आयोजित किए जा रहे हैं।इन प्रतियोगिताओं में विजेताविद्यार्थियों को 26 जनवरी परपुरस्कृत किया जाएगा। 20 जनवरीको संस्कृत विश्वविद्यालय एवंराष्ट्रीय कवि संगम, उज्जैन केसंयुक्त तत्वावधान में राम मंदिर सेराम राज्य की ओर विषय पर 11बजे काव्य समारोह का आयोजनकिया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयकडॉ. अनिल मुवेल (छात्र कल्याणअधिष्ठाता) हैं।