मंदिरों मे विशेष सफाई अभियान अंतर्गत श्रमदान
नगर निगम द्वारा शहर केमंदिरों में विशेष सफाई अभियानचलाया जा रहा है, जिसके तहतप्रतिदिन मंदिरों में श्रमदान कार्यक्रमआयोजित करते हुए मंदिरों कीविशेष सफाई की जा रही है।शुक्रवार को वार्ड 2, 8, 9, 10 एवं45 में स्थित मंदिरों में विशेष सफाईअभियान चलाया गया, जिसमेंविधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,महापौर मुकेश टटवाल, पार्षद हेमंतगहलोत, गब्बर भाटी, गजेंद्र हिरवे,जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमदान करतेहुए सफाई कार्य किया गया एवंउपस्थित नागरिकों को स्वच्छता कीशपथ दिलवाई गई।