ट्रैफिक सप्ताह के तहतहुई स्पर्धाओं के विजेता को किया पुरस्कृत
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहतयातायात नियमों के लिए जागरूकतासंबंधी कई कार्यक्रम हुए। इनमें स्कूलोंमें अवेयरनेस के साथ छात्र-छात्राओंके लिए यातायात नियम संबंधी निबंध,चित्रकला, स्लोगन व अन्य स्पर्धाएंहुई। पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को पुलिसकंट्रोल रूम पर एसपी सचिन शर्मा नेपुरस्कृत किया। यातायात टीआईदिलीपसिंह परिहार ने बताया एएसपीजयंत राठौर, गुरुप्रसाद पाराशर,डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया भीमौजूद रहे व छात्र-छात्राओं को विविधस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीयस्थान पाने पर पुरस्कृत किया।